कक्षा 10 विज्ञान – पाठ 2 अम्ल क्षार और लवण (RCSCE Question Bank Solution 2024)

यहां पर आप राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा जारी किए गए एवं शाला दर्पण की सहायता से बनाए गए क्वेश्चन बैंक कक्षा 10 विज्ञान के पाठ 2 अम्ल क्षार और लवण मैं से पूछे जाने वाले सभी ऑब्जेक्टिव प्रश्न और लघु उत्तरात्मक प्रश्नों का जवाब देख सकते हैं, RBSE 10th science 2024 एवं राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 की विज्ञान की परीक्षाओं के लिए यह सभी प्रश्न और उनके जवाब आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे, RCSCE Question Bank Solution 2024 Class 10th Science को यहां पर एक-एक करके डाला जा रहा है

RCSCE Question Bank Solution Class 10th Science PDF क्या है – यह शाला दर्पण द्वारा कक्षा 10 के विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए तैयार किया गया प्रश्न बैंक है जिसमें यह बताया गया है कि अब हमें पासबुक लेने की आवश्यकता नहीं है, एवं हम बिना पासबुक के भी महत्वपूर्ण प्रश्नों को दौरान करके कक्षा 10 विज्ञान की परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त कर सकते हैं.

Watch Video Solution Here

इन प्रश्नों को यहां पर देखने के साथ-साथ आप इन्हें यूट्यूब पर भी देख सकते हैं जिसका पूरा वीडियो आपको नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करने के बाद मिल जाएगा, इस यूट्यूब चैनल पर आपको राजस्थान बोर्ड की प्रत्येक कक्षाओं से जुड़े वीडियो मिल जाएंगे इसीलिए आप इसे जरूर सब्सक्राइब करें

नीचे दिए गए पैराग्राफ में आपको कक्षा 10 विज्ञान पाठ 2 अम्ल क्षार और लवण के लिए सभी पूछे जाने वाले ऑब्जेक्टिव प्रश्न, छोटे उत्तर वाले प्रश्न, चार लाइन वाले प्रश्न, एवं अन्य सभी प्रश्न जो आरसीएससीई क्वेश्चन बैंक में पूछे गए हैं, के जवाब आपको दिए जा रहे हैं

1. Objective Questions

जिप्सम को गर्म करने पर कितने तापमान पर प्लास्टर ऑफ पेरिस बनता है373k
आंसू जल के पीएच का मान कितना होता है7
उसे पदार्थ का नाम बताइए जो क्लोरीन से अभिक्रिया करके विरंजक चूर्ण बनता हैकैल्शियम हाइड्रोक्साइड
धावन सोडा में क्रिस्टल जल के कितने अणु होते हैं10
अपच का उपचार करने के लिए निम्नलिखित में से किस औषधि का प्रयोग होता हैएंटी एसिड
दांतों के एनिमल का से प्रारंभ हो जाता है जब मुंह के पीएच का घटकर कम हो जाता है5.5 से कम

2. लवण परिवार के सूत्र लिखिए

बेकिंग सोडासोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेटNaHCO3
विरंजक चूर्णकैल्शियम ऑक्सिक्लोराइडCaOCl2
कास्टिक सोडासोडियम हाइड्रोक्साइडNaOH
धावन सोडासोडियम कार्बोनेटNa2CO3
प्लास्टर का पेरिसकैल्शियम सल्फेट हेमीहाइड्रैटCaSO4. 1/2 H2O

3. रिक्त स्थानों के पूर्ति कीजिए

  1. H+ आयरन के ऋण आत्मक लघु गुणक को pH कहते हैं
  2. नींबू के अचार को एल्युमिनियम के पत्र में रखने पर जहरीला पदार्थ बनता है
  3. मेटल के डंक के दर्द को डाक की पत्तियों को रगड़कर उदासीन किया जाता है
  4. अमल नीले रंग के लिटमस पत्र को लाल रंग का और क्षार लाल रंग के लिटमस पत्र को नीला रंग का बना देता है
  5. अम्लीय पदार्थ का pH मान 7 से कम होता है और क्षारीय पदार्थ के pH का मन 7 से ज्यादा होता है
उदासीन7
प्रबल अम्ल1
प्रबल क्षार11
दुर्बल अम्ल4
दुर्बल क्षारीय9

4. लघुत्तरात्मक प्रश्न

प्रबल अम्ल जैसे- HCl,HNOतथा H2SO4, दुर्बल अमल CH3COOH, H2CO3, प्रबल क्षार – NaOH, Mg(OH)2 दुर्बल क्षार – NH4OH, Ca(OH)2

बिना बुझा हुआ चूना (कैल्सियम ऑक्साइड) डालकर मृदा की अम्लीयता को दूर किया जा सकता है।

धोने के सोडा से जल की स्थाई कठोरता दूर होती है।

प्लास्टर ऑफ पेरिस का उपयोग खिलौने तथा सजावट का सामान बनाने में होता है।

पेयजल के शुद्धिकरण में क्लोरीन गैस का उपयोग किया जाता है।

डेनिश वैज्ञानिक डॉ. सोरेन सोरेनसेन (1868-1939) ने पीएच स्केल की शुरुआत की।

कार्बन डाईऑक्साइड

बेकिंग सोडा से खस्ता पकौड़े बनते हैं।

साधारण नमक (NaCl) के जलीय विलयन से विद्युत् प्रवाहित करने से यह वियोजित हो जाता है और सोडियम हाइड्रॉक्साइड उत्पन्न करता है। इस प्रक्रिया को क्लोर-क्षार प्रक्रिया कहते हैं, क्योंकि इससे निर्मित उत्पाद क्लोरीन (क्लोर) और सोडियम हाइड्रॉक्साइड (क्षार) होते हैं।

क्लोरीन गैस एंड ओड पर मुक्त होती है और हाइड्रोजन गैस कैथोड पर। सोडियम हाइड्रोक्साइड विलियन का निर्माण भी होता है। इस प्रक्रिया से कैथोड पर उत्पन्न हाइड्रोजन का उपयोग ईंधन मार्ग ग्रीन खाद के लिए और अमोनिया के लिए किया जाता है।

इस प्रक्रिया में एनोड पर मुक्त हुई क्लोरीन का उपयोग जल की स्वच्छता स्विमिंग पूल पीवीसी रोगाणु नासिक सीएफसी और कीटनाशक में किया जाता है।

इस प्रक्रिया में उत्पन्न हुए सोडियम हाइड्रोक्साइड का उपयोग धातुओं से ग्रीस हटाने के लिए, , साबुन तथा अपमार्जक, कागज बनाने के लिए, कृत्रिमफाइबर बनाने के लिए किया जाता है

हाइड्रोजन और क्लोरीन को मिलाकर हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का उपयोग इस्पात की सफाई, , अमोनियम क्लोराइड, औषधीय, और सौंदर्य प्रसाधन के लिए किया जाता है

कैल्शियम हाइड्रोक्साइड और क्लोरीन की क्रिया करवाने पर विरंजक चूर्ण का निर्माण होता है जिसका उपयोग घरेलू विरंजन, वस्त्र विरंजन के लिए किया जाता है, का रासायनिक उद्योगों में एक उपचायक के रूप में, पीने वाले जल को जीवाणुओं से मुक्त करने के लिए

Ca(OH)2 + Cl2 → CaOCl2 + H2O

2NaCl (aq) + 2H2O (1)   →   2NaOH (aq) + Cl2 (g) + H2 (g)

यौगिक A अवश्य ही कैल्सियम कार्बोनेट है। यह तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से क्रिया कर कैल्सियम क्लोराइड, जल और कार्बन डाइऑक्साइड बनाता है। कार्बन डाइऑक्साइड में आग बुझाने का गुण होता है। इसीलिए वह जलती मोमबत्ती को बुझा देती है।

इस अभिक्रिया के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण है CaCO3(s)+ 2HCL (dil) → CaCl2 (aq) + H2O + CO2

1. हमारा शरीर 7.0 से 7.8 pH परास के बीच कार्य करता है।
2. मिटटी की pH की प्रकृति अम्लिय हो तो फसल के लिए अनुकुल नहीं होती है।
3. हमारे उदर में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल होता है जो उदर को हानि पहुॅचाए बिना पाचन में सहायता करता है। जब हमारे भोजन में अपच की स्थिति होती है तो हमारा पेट अत्यधिक मात्रा में अम्ल उत्पन्न करता है जिसके कारण पेट में दर्द और जलन का अनुभव होता है । इस दर्द से मुक्त होने के लिए एंटी एसिड का उपयोग किया जाता है। हमारे पेट में मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड लिक आफ मैग्नीशिया का उपयोग किया जाता है।
4. यदि मुॅह का pH मान 5.5 से कम हो तो दॉतो का क्षय हो जाता है। हमारे दांतों का एनामेल कैल्शियम फास्फेट का बना होता है जो शरीर का सबसे कठोर पदार्थ है, यह जल में नहीं बोलता है लेकिन मुंह की पीएच का मन 5.5 से कम होने पर यह संक्षारित हो जाता है। मुंह में उपस्थित बैक्टीरिया भोजन के पश्चात मुंह में अवशिष्ट शर्करा और कल पदार्थ का निम्नीकरण करके अमल बनाते हैं और भोजन के बाद मुंह साफ करने से इसे बचा रह सकता है। मुंह की सफाई के लिए क्षारक दंत मंजन का उपयोग करने से दांत की हानी को रोका जा सकता है

  1. सिरका – एसिटिक अम्ल
  2. नींबू और संतरा – साइट्रिक अम्ल
  3. इमली और अंगूर – टार्टरिक अम्ल
  4. टमाटर – ऑक्जेलिक अम्ल
  5. दही – लैक्टिक अम्ल
  6. चींटी और नेतल का डंक – मेथानॉइक अम्ल
प्रबल अम्लCH3COOH
दुर्बलक्षार HCL
फार्मिक अम्लMg(OH)2
दुर्बल अम्लH-COOH
प्रबलक्षार NH4OH

Download Pdf

RCSCE Question Bank Class 10th Samaijk Vigyan 2024Download pdf
RCSCE Question Bank Class 10th Science 2024Download pdf
Download this answer Key as PdfDownload Now

Read also

Class 10th English RCSCE Question Bank Complete SolutionRead here
Class 10th Hindi RCSCE Question Bank Complete SolutionRead here
Class 10th Science RCSCE Question Bank Complete SolutionRead here
Class 10th Samajik Vigyan RCSCE Question Bank Complete SolutionRead here
Class 10th Mathematics RCSCE Question Bank Complete SolutionRead here
Class 10th Sanskrit RCSCE Question Bank Complete SolutionRead here